E Shram Card Kaise Banaye : इसे ऑनलाइन माध्यम से बनाना बहुत ही आसान हैं, इसके लिए केवल एक स्मार्टफोन तथा इंटरनेट कनेक्शन को जरूरत होती हैं । स्वयं के कुछ जरूरी दस्तावेज की जानकारी के सहारे ई-श्रम कार्ड बनाया जा सकता हैं ।
जो भी उम्मीदवार अपना ई-श्रम स्वयं बनाना चाहते हैं उन्हें सबसे पूर्व eshram.gov.in गवर्नमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । ध्यान दे कि, टैक्स न देने वाले तथा प्रति वर्ष बहुत कम आय वाले तथा 16 से 69 आयु के लोग ही इसमें अप्लाई कर सकते हैं ।
यहाँ से ई-श्रम वेबसाइट पर जाये | Click Here |
E Shram Card Kaise Banaye
E shram card को आसानी पूर्वक बनाने के लिए स्टेप्स में जानकारी प्रदान की जायेगी, ताकि हर एक युवक आसानीपूर्वक अपना ई-श्रम कार्ड बना सके । नीचे निम्नलिखित पॉइंट में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई हैं ।
• सबसे पहले eshram.gov.in वेबसाइट पर जाना हैं ।
• वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर को दर्ज करना हैं ।
• तथा इंग्लिश में Captcha कोड दिया रहेगा, जिसे भी वही पे दर्ज करना हैं ।
• अगर व्यक्ति EPFO या ESIC में पंजीकृत हैं तो वेबसाइट में दिए गए ऑप्शन में ‘Yes’ पर चिन्ह लगाना हैं वरना ‘No’ पर चिन्ह करें ।
• इसके बाद ‘Send OTP’ बटन पर क्लिक करना हैं, दर्ज किए गए नंबर पर ओटीपी आयेगा जो की वेबसाइट में दर्ज करना हैं ।
ऊपर दी गई सारी स्टेप को करने के बाद को करने के पश्च्यात SUBMIT बटन पर क्लिक करें ।
E Shram Card Kaise Banaye : जरूरी स्टेप
• इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा । जिसमें व्यक्ति को स्वयं की आधार कार्ड नंबर दर्ज करने होंगे ।
• जिसके पश्च्यात उसी आधार कार्ड से जुड़े हुए नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसको भी ओटीपी के ऑप्शन में दर्ज करना है और Verify के बटन पर क्लिक करना हैं ।
• फिर एक नया पेज खुलेगा, जिसमे रजिस्टर करने वाले व्यक्ति के आधार कार्ड की संपूर्ण जानकारी दिखाई देगी ।
• इस प्रक्रिया के बाद व्यक्ति को ‘Personal Information’ ऑप्शन में अपना ईमेल आईडी, पिता का नाम, स्वयं का ब्लड ग्रुप इत्यादि जानकारी दर्ज करना हैं और [Save & Continue] बटन पर क्लिक करना हैं ।
• इसके पश्च्यात अपने घर का पता दर्ज करना जैसे कि – पिनकोड, राज्य, जिला और वापस [Save & Continue] बटन पर क्लिक करें ।
• इसके बाद ‘Education Qualification‘ में कहाँ तक पढ़ाई की गई हैं, उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी ।
• अगले पेज में अपना वर्तमान समय का ‘Occupation’ जो कार्य कर रहे हैं वो दर्ज करना हैं और Save & Continue पर क्लिक करें ।
• इसके बाद अगले पेज में अपने बैंक खाते की जानकारी दर्ज करनी हैं जैसे कि – IFSC Code, Bank Account Number, Bank Branch Location इत्यादि । और नीचे Continue बटन पर क्लिक करना हैं ।
• एक नया पेज खुलेगा जिसमे व्यक्ति द्वारा अभी तक भरी गई जानकारी दिखाई देगी, उसमे कोई जानकारी बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं ।
• पूरा चेक करने के बाद ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करें ।
• बस इतने में ही ई श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा ।
• ई श्रम को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए दाई तरफ (Download UAN Card) का बटन दिया रहेगा, उसपर क्लिक करना हैं ।
• जिसके बाद व्यक्ति का कार्ड उसके मोबाइल में PDF के फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा ।
• इसे कागज पर प्रिंट करने के लिए प्रिंटर की आवश्यकता होगी या ई मित्र पर जाकर प्रिंट करवा सकते हैं ।
इस तरीके से हर कोई अपना ई श्रम कार्ड आसानी से स्वयं बना सकते हैं, ना कही बाहर जाने की जरूरत पड़ती हैं । हमारे द्वारा पूरा तरीका लिखित हिंदी भाषा में बताया गया है और बिलकुल सही ढंग से बताया हैं ।